- ब्रेकिंग न्यूज़
- Latest News Updates
- Trending News
अमेरिका (America) में तेजी से लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है, ताकि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी को पूरी तरह से काबू में किया जा सके. राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने ‘नेशनल मंथ ऑफ एक्शन’ का ऐलान किया है. इसका मकसद चार जुलाई तक कम में कम 70 फीसदी अमेरिकी लोगों को वैक्सीनेट करना है. अमेरिका में वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन, फ्री चाइल्डकेयर और वैक्सीनेशन के बदले मैच टिकट जैसे काम किए जा रहे हैं. वहीं, पूरी तरह से वैक्सीनेट लोगों को अब मास्क लगाने की जरूरत भी नहीं है.
देश में कोरोना के नए मामलों और मृतकों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. साथ ही देश 70 फीसदी वैक्सीनेशन के लक्ष्य के करीब पहुंचने लगा है, क्योंकि अभी तक अमेरिका में 62.9 फीसदी व्यस्कों को कम से कम एक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. हालांकि, हाल के हफ्तों में वैक्सीनेशन की रफ्तार में थोड़ी सी कमी देखी गई है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के मुताबिक, दो जून तक 16.8 करोड़ लोगों को कम से कम एक वैक्सीन डोज मिली है. ये संख्या आबादी का 50.8 फीसदी हिस्सा है.
CDC के मुताबिक, 13.6 करोड़ अमेरिकी लोगों को पूरी तरह से वैक्सीनेट किया जा चुका है. इसमें से 74.9 फीसदी वरिष्ठ नागरिक, 51.9 फीसदी व्यस्क लोग हैं. इस तरह पूरी तरह से वैक्सीनेट लोगों की आबादी 41 फीसदी है. कुल मिलाकर अमेरिका में अभी तक 29.7 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई है. इसमें से अधिकतर वैक्सीन या तो फाइजर या मॉडर्ना वैक्सीन रही है. वहीं, 1.09 करोड़ अमेरिकी लोग ऐसे हैं, जिन्हें जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) की सिंगल डोज वाली वैक्सीन लगाई गई है.
गौरतलब है कि अमेरिका में तेज रफ्तार वैक्सीनेशन की वजह से अब हालात सामान्य होने लगे हैं. यही वजह है कि CDC ने पिछले महीने ऐलान किया था कि पूरी तरह वैक्सीनेट लोगों के लिए अब मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है. साथ ही उन्हें अब सोशल डिस्टेंसिंग की भी जरूरत नहीं है. CDC के ऐलान के बाद बाइडेन ने कहा था कि मुझे लगता है कि ये एक बड़ी उपलब्धि है. ये एक बड़ा दिन है. यह बड़ी संख्या में अमेरिका के लोगों को वैक्सीन देने के कारण मिली सफलता से ही संभव हो सका है.
Fans
Fans
Fans
Fans